ओवरलोडिड ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 11:48 AM (IST)

पठानकोट/भोआ (शारदा, अरुण): भोआ-गोबिंदसर लिंक मार्ग पर गत सायं ओवरलोडिड ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची प्रेम लता की मौत हो गई। बच्ची की मौत होने से क्षुब्ध परिजनों व ग्रामीणों ने अवैध खनन करने वाले लोगों के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया, जिसकी अगुवाई सरपंच देवराज ने की। प्रदर्शनकारी चन्नन प्रकाश, भजन सैनी, राम लाल, मेशी कुमार, त्रिलोक चंद, केवल किशोर, बचन लाल, सुरेन्द्र पाल, बीरबल सिंह, चमन लाल, ओम प्रकाश, अशोक कुमार, बाबा राम, सोमराज, मंगल दास, विजय कुमार, सुभाष चंद्र, ज्योति बाला, बिशनो देवी, राजकुमारी व आशा रानी ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि भोआ-कोटली मुख्य मार्ग पर ईंट-भट्ठा मालिकों व मिट्टी के ठेकेदारों की ओर से कथित रूप से खनन करके मिट्टी से भरी ओवरलोडिड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां दिन-रात उक्त मुख्य मार्ग पर चलती रहती हैं जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं, बावजूद इसके प्रशासन इसका संज्ञान नहीं ले रहा। 

ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली के विरुद्ध मामला दर्ज करके अपना पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने मांग की कि यह समस्या दिनों-दिन गंभीर हो रही है। प्रशासन इसका कड़ा संज्ञान लेकर इन पर अंकुश लगाए। 

Anjna