मां का दूध पीते ही बच्चे की अचानक हो गई मौ/त, पढ़ें क्या है पूरी खबर
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 01:17 PM (IST)

मोहाली (जस्सी): मोहाली के सेक्टर-82 में मां का दूध पीने के बाद एक बच्चे की मौत हो गई। दूध पीने के बाद बच्चे को उल्टी हो गई। उल्टी वाला दूध बच्चे की श्वास नली में चला गया, जिससे उसकी सांसें थम गईं। जब तक बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि यह स्थिति ठीक से दूध न पिलाने के कारण हुई।
जानकारी के अनुसार ढाई साल के गोपाल की मां पूजा देवी ने उसे दूध पिलाकर सुला दिया था। थोड़ी देर बाद बच्चे ने दूध की उल्टी कर दी। इसके तुरंत बाद दूध उसकी श्वास नली में चला गया, जिससे उसकी सांसें थम गईं। इससे बच्चा बेहोश हो गया। जब तक मां ने देखा, बच्चे की सांसें थम चुकी थी, इसलिए परिवार घबरा गया और उसे तुरंत फेज-6 सिविल अस्पताल ले गया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिवार के अनुसार, बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था और उसे सुबह हमेशा की तरह स्तनपान कराया गया था। पिता शंकर दास ने बताया कि उनकी पहले से ही दो बेटियां थीं और यह बेटा काफी प्रार्थना और लंबे इंतजार के बाद पैदा हुआ। परिवार अपने बच्चे की मौत से बेहद दुखी है। डॉक्टरों का कहना है कि सोते हुए बच्चे को दूध पिलाने से दूध बच्चे के फेफड़ों तक पहुंच सकता है। अगर यह सांस की नली में फंस जाए, तो दम घुटने का खतरा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here