अमृतसर में हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से बच्चे की मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 09:25 AM (IST)

अमृतसर(रमन) : देर शाम छहर्टा सब डिवीजन के इलाके खंडवाला शेर शाह सूरी रोड स्थित गुरु हरकिशन नगर में घर की छत पर भाई के साथ खेल रहा 10 वर्षीय सूरज 66 के.वी. हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वह 80 प्रतिशत झुलस गया था, उसे तुरंत 108 एम्बुलैंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे सारे इलाके में माहौल गमगीन हो गया। वहीं सारे घर में करंट के कारण अर्थिंग हो गई, जिससे दीवारों और छत में दरारें आ गई, इलैक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो गए। मृतक सूरज की घायल मां विलाप करते कह रही थी कि उनका लाल उनकी आंखों के सामने झुलस गया। वहीं आस-पड़ोस के लोगों ने कहा कि उनके सिर पर मौत मंडरा रही है और पावरकॉम के लापरवाह अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं। 

पड़ोसी कुलदीप सिंह ने बताया कि वह अपने घर पर था, तभी धमाके की आवाज आई तो बाहर आकर देखा कि सूरज के घर से धुंआ निकल रहा है। वह साथ के घर की छत पर गए तो देखा की बच्चा झुलसा हुआ था व उसकी मां लक्ष्मी भी गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने बताया कि कुछ दूर तीन-चार माह पहले भी इसी तरह करंट से एक मौत हुई थी। शेरशाह सूरी रोड पर 66 के.वी. हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हुई है। मैं आज बाहर हूं और सुबह लौटते ही घटनास्थल पर जाकर मौका देखूंगा। -डी.पी. सहोता, एस.डी.ओ. छहर्टा।
 

Vaneet