फतेहवीर की मौत से भी नहीं लिया सबक अब कुएं में गिरा मासूम

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 10:36 PM (IST)

नरोट मेहरा/पठानकोट(आदित्य): जिला संगरूर में बोरवैल में गिरने से मौत के आगोश में समाए फतेहवीर सिंह को लेकर अभी लोगों का राज्य सरकार व प्रशासन के खिलाफ गुस्सा ठंडा भी नहीं हुआ कि आज सुबह विधानसभा हलका भोआ के गांव मैरा कीड़ी में एक और 3 वर्षीय किशोर प्रदीप सिंह खेलते हुए (बोरवैल) कुएं में जा गिरा, जिसके चलते लोगों ने जल्द कड़ी मशक्कत करके स्वयं ही रसियों के सहारे उक्त बच्चे को बाहर निकाल लिया। उक्त बच्चे के परिजन व लोग उसको लेकर तुरंत उपचार हेतु छोटी नहर सरना में स्थित रंधावा अस्पताल पहुंचे, जहां डा. जसवीर सिंह रंधावा ने बच्चे की जांच करने पर देखा कि बच्चे की टांग टूट चुकी है।


बच्चे के पिता बिट्टू ने बताया कि उनके घर के पास पड़ोसियों ने बोरवैल लगाने हेतु पिछले चार-पांच दिनों से 20 फुट का कुआं निकाला हुआ था और उसको तिरपाल के साथ ढका हुआ था। उन्होंने कहा कि आज सुबह उनका बेटा प्रदीप सिंह घर के पास खेल रहा था, तभी खेलते-खेलते वह उक्त कुएं में जा गिरा और कुएं में गिरते ही उसने रोना शुरू कर दिया, जिसके चलते रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग व वह स्वयं दौड़े और देखा कि बच्चा कुएं में गिरने पर रो रहा था। उन्होंने स्वयं ही रस्सियों के सहारे उसे बाहर निकाला। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बोरवैल के लिए कुआं खोदता है तो उसे चाहिए कि वह काम समाप्त करने के पश्चात उसे अच्छे तरीके से ढके ताकि उसमें कोई बच्चा न गिर सके। बच्चे के बोरवैल में गिरने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। 

swetha