लापता बच्चों का मामलाः बघौरा ब्रिज से मिली बच्चे की लाश मिली,परिवार ने की शिनाख्त

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 02:00 PM (IST)

पटियाला/राजपुरा(बलजिन्द्र/चावला): गांव खेड़ी गंडियां के लापता बच्चों की तलाश कर रही पटियाला पुलिस को नवराना ब्रांच के बघोरा ब्रिज के पास एक और बच्चे की लाश मिली है। यह ब्रिज घनौर से 18 कि.मी. दूर है।  लाश मिलने के बाद पुलिस ने फिर से परिवार को बुलाया पर उन्होंने शव की शिनाख्त कर ली। एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू का कहना था कि जब परिवार ने बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी तो उसमें बच्चे के गले में काला धागा और लाल टी-शर्ट पहने होने की बात कही गई थी। लाश के गले में काला धागा है और लाल टी-शर्ट पहनी हुई है। कुछ दिन पहले सराला हैड से भी बच्चे की एक लाश मिली थी तब परिवार ने उसे अपने बच्चे की लाश होने से  इंकार कर दिया था।  


पुलिस को 13 दिन बाद मिली फुटेज, बंदर के पीछे नहर की ओर जाते दिखे बच्चे 
पिछले कई दिनों से गांव गंडाखेड़ी के लापता बच्चों के मामले में पटियाला पुलिस को 13 दिन बाद एक सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज मिली है। इसमें कुछ बच्चे बंदर के पीछे भागते दिखाई दे रहे हैं। इनमें 2 बच्चे एक साथ कई बार बंदर के पीछे भागते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस को शक है कि ये दोनो जशनदीप सिंह और हसनदीप सिंह हो सकते हैं। पुलिस ने जब थ्योरी पर काम शुरू किया तो पता लगा कि उस दिन एक पालतू बंदर का बच्चा आया हुआ था। इसके पीछे शाम को बच्चे लगे हुए थे और मेन रोड के पास 4 लोगों ने इस बंदर को भगाया। इसके बाद यह बंदर नहर की ओर चला गया और फुटेज में कुछ बच्चे उस तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने बंदर को भगाने वाले 4 लोगों के साथ बातचीत की है। अगर फुटेज को देखा जाए तो काफी कुछ पुलिस के दावे से मेल खा रहा है। 

swetha