पंजाब में बच्चे उठाने वाले गिरोह सक्रिय, स्कूल के पास देखे गए शकी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 09:10 PM (IST)

सुखसाल (कौशल): बच्चों को उठाने वाले गिरोह की फैली अफवाहों के कारण जहां पहले ही लोग में सहम का माहौल है, वहीं आज सरकारी प्राथमिक स्कूल गांव संगतपुर में एक शकी महिला और दो पुरुष देखे गए। जानकारी देते हुए अध्यापक परमजीत कौर ने बताया कि जब वह स्कूल पहुंचे तो बच्चे सहमे हुए थे, पूछने पर बच्चों ने बताया कि दो पुरुष और एक महिला जो स्कूल में थे, उनको देख कर स्कूल की दीवार से छलांग मार कर खेतों की तरफ भाग गए। 

उन्होंने बताया कि इस बारे जब उन्होंने गांव के सरपंच और बच्चों के माता-पिता को फोन पर बताया तो बड़ी संख्या लोगों ने शकी व्यक्तियों को खेतों में ढूंढा परन्तु उनका कोई भी पता न लगा। इस बारे गांव के सरपंच ने पुलिस चौकी नया नंगल को सूचित किया जिस पर पुलिस पार्टी ने भी स्कूल पहुंच कर जांच शुरू की। इस बारे ए.एस.आई नरिन्दर सिंह चौकी इंचार्ज नया नंगल के साथ फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में ऐसी कोई भी बात नहीं है जिस कारण लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है, पुलिस दिन-रात मुस्तैदी के साथ गश्त कर रही है। उन्होंने बच्चों के माता-पिता को भी अपील की कि वह अफवाहों की तरफ ध्यान न दें और अपने बच्चों का आप भी ध्यान रखें जिससे बच्चों का मनोबल न गिरे। 

Vaneet