खन्ना में दर्दनाक हादसे में स्कूली बच्चों के मौत को लेकर सामने आया बाल अधिकार आयोग
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 09:29 PM (IST)
खन्ना : खन्ना में नैशनल हाईवे पर फेयरवैल पार्टी कर लौट रहे 5 छात्रों की मौत व 2 के घायल होने के संबंध में बाल अधिकार कमिशन ने गंभीर नोटिस लिया है। बता दें कि खन्ना में बेकाबू होकर कार के पलटने से 5 छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि 2 घायल हो गए थे। उपरोक्त विषय के संबंध में, आयोग द्वारा दिनांक 11.02.2025 को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रदर्शित खबर "खन्ना में नेशनल हाईवे पर बेकाबू होकर पलटी कार: 5 छात्र घायल, 2 की हालत गंभीर, फेयरवेल पार्टी से लौट रहे थे" का स्वत: संज्ञान लिया गया है।
खबर के अनुसार, बीजा चौक के पास एक स्कूल की फेयरवेल पार्टी से लौट रहे पाँच दोस्त XUV कार में सफर कर रहे थे। संतुलन बिगड़ने के कारण कार खेतों में पलट गई, जिससे कार में बैठे 5 विद्यार्थी घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें सिविल अस्पताल, खन्ना में भर्ती कराया गया है। आयोग ने घायल बच्चों का हर संभव इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, यह घटना कैसे हुई, इस संबंध में पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसके अलावा, भविष्य में इस तरह की घटनाएँ न हों, इसके लिए स्कूल द्वारा उठाए गए एहतियाती कदमों की जानकारी भी सांझा की जाए। इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु दिनांक 18.02.2025 को प्रातः 11:00 बजे व्यक्तिगत रूप से आयोग में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।