हाईवोल्टेज तारों से चिपका बच्चा, 90 फीसदी झुलसा, स्थिति नाजुक

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 12:11 AM (IST)

जालंधर (शौरी): लद्देवाली क्षेत्र में एक छह साल का बच्चा बिजली की तारों की चपेट में आने से झुलस गया। जानकारी के अनुसार अक्षय पुत्र शंकर निवासी लद्देवाली अपने घर की छत्त पर खेल रहा था, इस दौरान उसके साथ में लोहे की एक रॉड भी थी। तारों की ऊंचाई कम होने के कारण उसके द्वारा पकड़ी हुई लोहे की रॉड हाईवोल्टेज तारों के संपर्क में आ गई और उसे करंट लग गया।

करंट लगने के बाद बच्चा तारों से चिपक गया, वह तकरीबन पूरी तरह से झुलस गया है। परिजनों ने जैसे ही बच्चे के चीखने की आवाज सुनी तो वह दौड़ते हुए छत पर आए और बच्चे को हाईवोल्टेज की तारों से अलग करवाया।

परिजन इसके बाद बच्चे को सिविल अस्पताल लेकर आये, जहां बच्चा उपचाराधीन है। डाक्टरों के मुताबिक बच्चा 90 फीसदी झुलस चुका है और उसकी स्थिति नाजुक है। पुलिस को जैसे ही इस घटना के बारे में सूचना मिली वह भ्भी सिविल अस्पताल पहुंच गई है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Des raj