बढ़ती सर्दी से बच्चों और बुजुर्गों को खतरा, की जा रही ये अपील
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 04:32 PM (IST)
दोरांगला/गुरदासपुर (नंदा): दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। जहां दिन के समय हल्की धूप लोगों को राहत देती है, वहीं सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं। इस संबंधी दियोल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल कलानौर रोड गुरदासपुर के एमडी डॉ हरिंदर सिंह दियोल तथा डायरेक्टर डॉ रोमेदर सिंह दियोल का कहना है कि खासकर बच्चों और बुजुर्गों को इस मौसम में अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है और वे सर्दी से अधिक प्रभावित होते हैं। बढ़ती ठंड के कारण खांसी, जुकाम, बुखार और सांस संबंधी समस्याएं तेजी से फैल रही हैं।
उनका कहना है कि बच्चों को अक्सर पता भी नहीं चलता कि कब उन्हें ठंड लग गई, जिसके कारण अचानक उनकी तबीयत बिगड़ सकती है। यही कारण है कि माता-पिता को विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे सुबह जल्दी या शाम के समय अनावश्यक रूप से घर से बाहर न जाएं। बुजुर्गों के लिए भी यह मौसम बेहद संवेदनशील माना जाता है। ठंड के कारण हृदय रोग, अस्थमा और जोड़ों के दर्द की समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें गर्म कपड़े पहनाने, गर्म पानी का सेवन कराने और ठंडी हवाओं से बचाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

