बच्चों को जरूर लगवाएं ये Vaccination, 5 बीमारियों से रहेगा बचाव

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 03:49 PM (IST)

बरनाला : स्वास्थ्य मंत्री पंजाब डॉ. बलवीर सिंह और डिप्टी कमिश्नर बरनाला पूनमदीप कौर के निर्देशानुसार बच्चों के संपूर्ण वैक्सीनेशन के लिए एक विशेष मुहिम चलाई है। बता दें कि पैंटावेलेंट वैक्सीनेशन (Pentavalent Vaccination) लगाने की लिए 31 दिसंबर तक मुहिम चलाई गई है। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन बरनाला डॉ. बलदेव सिंह संधू ने कहा कि पैंटावेलेंट वैक्सीनेशन बच्चों को पांच जानलेवा बीमारियों से बचाता है।

सिविल सर्जन ने बताया कि निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार स्लम एरिया, प्रवासी आबादी एवं गांवों में किसी भी कारण से टीकाकरण से वंचित बच्चों का पेंटावेलेंट कवरेज बढ़ाना है। जिला वैक्सीनेशन अधिकारी डॉ. गुरबिंदर कौर ने कहा कि शून्य खुराक वाले बच्चों की संख्या को कम करने के लिए पेंटा-1 वैक्सीन कवरेज को बढ़ाना बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए पेंटा-1 वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान एक प्रभावी कदम है।

उन्होंने कहा कि पेंटा-1 वैक्सीन बच्चों को 5 जानलेवा बीमारियों से बचाता है, जिसमें गलघोंटू, परटूसिस (काली खांसी), टेटनेस, हेपेटाइटिस बी और हिमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (हिब) शामिल है। उन्होंने बरनाला जिले के निवासियों से आग्रह किया कि वे इस अभियान के दौरान अपने बच्चों को जल्द से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से पेंटावेलेंट वैक्सीनेशन लगवाएं। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम अधिकारी, सभी जिला बरनाला के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News