‘समर कैंप’ में बच्चों ने की जमकर मस्ती

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 11:42 AM (IST)

जालंधर (विनीत): सी.जे.एस. पब्लिक स्कूल नजदीक वेरका मिल्क प्लांट में गर्मियों की छुट्टियों के तहत चल रहा समर कैंप आज सम्पन्न हुआ, जिसमें बच्चों ने हैल्दी वे से ओम का उच्चारण करते हुए मैडीटेशन की। उन्होंने शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए फिटनैस एक्सरसाइज भी की और स्पोर्ट्स मीट में विभिन्न फन गेम्स व रेस का मजा लिया। बच्चों ने इस दौरान म्यूजिकल चेयर गेम में खूब एंज्वाय किया। मिडल विंग के बच्चों ने स्कूल में ही मूवी देखी, रेन डांस और पूल पार्टी की मस्ती में झूमते बच्चों ने प्ले ग्राउंड में ‘सी-बीच’ का माहौल बना दिया। 

 

कैंप के दौरान बच्चों ने जहां एरोबिक्स, कत्थक, भंगड़ा, डांस पार्टी में शिरकत की, वहीं आर्ट्स एंड क्राफ्ट क्लासिस में भाग लेकर विभिन्न डैकोरेटिव आइटम्स तैयार की। प्रिंसीपल रणबीर कौर की अध्यक्षता में चले इस शानदार समर कैंप के सफल आयोजन के लिए पेरैंट्स ने भी स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

Punjab Kesari