चाइना डोर बनी काल, पुलिस की ढीली कार्यवाही पर परिवार वालों ने खड़े किए सवाल

punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 11:38 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्दर): शहर में चाइना डोर उस समय काल बन कर आई जब मोटरसाइकिल पर ड्यूटी से अपने घर लौट रहे पॉवरकाम के जे.ई. पवन कुमार (53) निवासी कल्याण डेरा नाभा रोड पटियाला के गले को लिपट गई और गला काटने कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। पवन कुमार 220 ग्रिड अबलोवाल में बतौर जे.ई. तैनात थे। ग्रिड के स्टाफ ने बताया कि यह हादसा अबलोवाल पुली के पास हुआ, जहां उनको पता ही नहीं लगा कि डोर कब उनके गले को लिपट गई और उनका गला काटा गया। पवन कुमार को घायल हालत में प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया, वहां से सरकारी राजिन्दरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक ऐलान दिया। पवन कुमार के परिवार में एक लड़की और लड़का है। परिवार वालों का रोष था कि चाइना डोर को लेकर पुलिस की तरफ से कोई सख्ती नहीं की जा रही। सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए एक केस दर्ज कर लिया जाता है।

यह भी पढ़ें : CM चेहरा ऐलाने जाने के बाद मजीठिया ने घेरी कांग्रेस, सिद्धू को करवाया अहसास

मृतक जे.ई. के बच्चों का रोष
इस मौके जे.ई. के बच्चों रोष था कि पुलिस की इस खानापूर्ति के बाद उनका पिता वापस नहीं आएगा। उनका कहना था जो केस भी दर्ज किया जाता है, उसकी थाने में जमानत है और बाद में पता भी नहीं लगता क्या केस हुआ है। इस मामले में बजाय 188 आई.पी.सी. के अंतर्गत केस दर्ज करने के इस मामले में कत्ल का केस दर्ज किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : चन्नी को सी.एम. चेहरा घोषित करने पर बोली हरसिमरत बादल, हाईकमान के फैसले पर उठाए सवाल

पुलिस की ढीली कार्यवाही दे रही है मौत को न्योता
पुलिस की ढीली कार्यवाही मौत को न्योता दे रही है। यदि पुलिस की तरफ से समय रहते सख्त कार्यवाही की जाए तो दुकानदारों की क्या मजाल है कि वह चाइना डोर बेचें। पुलिस की तरफ से हर बार बसंत पंचमी पर छापमारी की जाती है और हैरान करने वाली बात तो यह है कि दुकानदार भी वही हैं और कईयों के तो हर साल ही केस दर्ज हो जाता है। पुलिस को समझना चाहिए कि यह व्यापार नहीं बल्कि लोगों की जान को खतरा है। जब कोई हादसा घटता है तो फिर कोलाहल पड़ता है परन्तु दो दिन गुजरने के बाद फिर से कोई याद नहीं रखता।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News