चाइना डोर का कहर, 10 लोग गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 03:14 PM (IST)
रूपनगर (विजय): रूपनगर शहर में बसंत पंचमी का त्यौहार हर वर्ष की भांति बड़े ही परम्परागत तरीके से बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही युवा टोलियों में अपने दोस्तों के घर पतंग उड़ाने के लिए निकल पड़े थे। चाइना डोर आदि के उपयोग के कारण 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सिविल अस्पताल रूपनगर में अनूप कुमार पुत्र रामजी गुप्ता निवासी नूहों कालोनी की गर्दन पर चाइनीज मांझे से कट लग गया था, जोकि श्वास नली के पास था। इसी तरह आदर्श नगर निवासी कमलदीप सिंह की 10 वर्षीय बेटी सीरतप्रीत कौर चाइना डोर की चपेट में आकर घायल हो गई, जिसका सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।
एक अन्य घायल व्यक्ति, जिसकी पहचान मोहल्ला फूल चक्र निवासी विनय कुमार के रूप में हुई है, पुराने बस स्टैंड के पास पैट्रोल भराने जाते समय चीनी डोर की चपेट में आकर घायल हो गया। जुझार सिंह नगर निवासी सुनील कुमार सैनी ने बताया कि वह अपने स्कूटर पर बाजार जा रहा था और बेला चौक के पास चाइना डोर की चपेट में आ गया, जिससे उसके मुंह व दांत पर कट लग गए।
इसी तरह फूलपुर निवासी बलविंदर सिंह पुत्र अजीत सिंह ने बताया कि चाइनीज डोर की चपेट में आने से उसकी गर्दन कट गई। रामपुर माजरी निवासी शेर सिंह के पैर में चाइना डोर से गंभीर चोट आई है। एक अन्य घायल बलदेव ने बताया कि जब वह सरहिंद नहर के पास मोटरसाइकिल चला रहा था, तो चाइना डोर उसके गले में लिपट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चाइना डोर से घायल हुए सभी लोगों का उपचार कर गत देर शाम छुट्टी दे दी गई, लेकिन पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here