पंजाब में चाइना डोर का कहर, युवक की दर्दनाक मौ/त
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 06:29 PM (IST)
अजनाला : तहसील अजनाला के साथ लगते गांव भला में अमृतसर/अजनला मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक मोटरसाइकिल सवार एक युवक के गले में खूनी चाइना डोर लिपट जाने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय पवन सिंह पुत्र जगीर सिंह गांव भला का रहने वाला था और आज किसी काम के लिए वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर जा रहा था कि अचानक पेट्रोल पंप के पास खूनी चाइना डोर गले में लग गई। इस कारण उसका गला बुरी तरह से कट गया। उसे इलाज के लिए पास के सिविल अस्पताल अजनाला में भर्ती करवाया गया पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मौके पर मृतक पवन के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे की मौत गले में चाइना डोर फंसने के कारण हुई है पर जब वह घायल अवस्था में पवन को सिविल अस्पताल अजनाला लेकर पहुंचे तो वहां किसी भी कर्मचारी के मौजूद न होने के कारण इलाज में हुई देरी के कारण पवन की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने बार-बार शोर मचाया पर अस्पताल के किसी भी कर्मतारी ने उन्हें प्रारंभिक सहायता नहीं दीो। इस संबंध में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. रेमन ने बताया कि एक युवक को घायल अवस्था में लाया गया था जिसकी मौत हो चुकी है। चाइना डोर के कारण युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है तथा उचित कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here