लोहड़ी व बसंत को अभी 2 महीने लेकिन फिर भी लोग उड़ा रहे ''खूनी डोर'' से पतंग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 12:08 PM (IST)

गुरदासपुर: लोहड़ी व बसंत त्यौहार को अभी 2 माह पड़े है, परंतु जिले में अभी से ही पतंगबाजी के शौकीन खुल कर चाइना डोर का उपयोग कर पतंगे उड़ा रहे हैं। इससे यह बात तो स्पष्ट हो जाती है कि जिले भर में चाइना डोर खुल कर बेची व खरीदी जा रही है। बीते दिनों रूपनगर में एक 13 वर्षीय बच्चे की चाइना डोर से गला कट जाने से मौत होने के बावजूद यदि जिला प्रशासन ने जिले में चाइना डोर बेचने, स्टोर करने तथा खरीदने पर पाबंदी न लगाई तो उसके आने वाले दिनों में घातक परिणाम सामने आएंगे।

हर वर्ष चाइना डोर पर लगती है पाबंदी पर व्यावहारिक रूप में कुछ नहीं होता

पंजाब सरकार द्वारा हर वर्ष सिंथैटिक/प्लास्टिक से बनी चाइना डोर पर पाबंदी लगाई जाती है परंतु इसके बावजूद कुछ दुकानदार पैसों के लालच में जिला प्रशासन के आदेश की उपेक्षा कर इस चाइना डोर को स्टोर करने के बाद महंगे भाव में बेचने से बाज नहीं आते। इसका खमियाजा आए दिन छोटे बच्चों, दोपहिया वाहन चालकों, पशु-पंछियों के साथ राह चलते राहगीरों को भुगतना पड़ता है।

कई मानव जीवन और पंछियों को निगल चुकी है चाइना डोर

जब से पंजाब में चाइना डोर का इस्तेमाल किया जा रहा है तब से लेकर अब तक कई मानव जीवन व पक्षी उक्त डोर के कारण मौत के मुंह में जा चुके हैं। कई घरों के इकलौते चिराग भी इस चाइना डोर से बुझ चुके हैं। इस डोर के कारण गला व कान आदि कटने की घटनाएं आम सुनने को मिलती हैं। कई बार तो इस डोर की चपेट में आकर दोपहिया वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो जाते हैं।

चाइना डोर पर पाबंदी लगाने की मांग

इस संबंधी रोटरी क्लब के प्रधान तरुण महाजन, संघ के पदाधिकारी मुनीष बमोत्रा, रजनीश महंत, डाक्टरों तथा शिक्षा संस्थाओं के प्रिंसीपलों ने भी जिला प्रशासन से मांग की है कि जिले में चाइना डोर के बेचने, खरीदने व स्टोर करने पर सख्ती से पाबंदी लगाई जाए तथा इस संबंधी सख्ती से निगरानी की जाए। लोगों ने कहा कि इस संबंधी जागरूकता कमेटियां बनाई जाएं जिनमें सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोगों को शामिल किया जाए। इसी तरह धार्मिक स्थानों से उक्त डोर के प्रयोग न करने की अपील करवाई जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal