पंजाब में बाढ़ जैसे हालातों ने फिर याद कराई 'चितकारा यूनिवर्सिटी' की घटना

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 12:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश ने सतलुज दरिया, रावी दरिया, चक्की दरिया, पौंग बांध आदि में पानी के बढ़ते जल स्तर ने हाहाकार मचा दी है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। दरियाओं के आसपास के गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। लोग सहमे हुए हैं, उन्हें अपने घर व गांव छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ रहा है। अभी ताजा खबर कि सतलुज दरिया रोपड़ में पुल तक पानी आ गया है। पंजाब में आज बढ़ रहे नदियों व दरियाओं के जल स्तर ने राजपुरा में एस.वाई.एल. नहर में आई दरार के चलते पटियाला स्थित चितकारा यूनिवर्सिटी की घटना को फिर से याद करा दिया है।

flood

गौरतलब है कि पंजाब के राजपुरा में एसवाईएल (सतलुज-यमुना लिंक) नहर में दरार आने के बाद पटियाला स्थित चितकारा यूनिवर्सिटी में बाढ़ जैसे हालात बन गए। इस अचानक आई आपदा में विश्वविद्यालय का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया, जिससे छात्रों के साथ-साथ आसपास के गांवों की आबादी भी संकट में घिर गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारतीय सेना ने मोर्चा संभाला और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया।

Chitkara University incident

सेना की मुस्तैदी से 900 से अधिक छात्रों को सुरक्षित निकाला गया, जिन्हें पानी से घिरे भवनों और छात्रावासों में फंसे होने के कारण बाहर निकलने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। सेना ने न सिर्फ छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, बल्कि बाढ़ की स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए आसपास के बांधों और तटबंधों को भी मजबूत किया। इस प्रयास से आसपास के गांवों को राहत मिली और बड़े स्तर पर नुकसान टल गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News