मोगा में चिट्टे का कहर, पुलिस के मुखबिर सहित 5 नामजद
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 08:12 PM (IST)

मोगा (आजाद, गोपी राऊके) : मोगा में नशे में धुत एक महिला की वीडियो 18 जुलाई की रात को सामने आने उपरांत इस मामले में कई परतें खुल रही हैं। घरों में मातम का माहौल बना रहे इस चिट्टे नशे के कहर के चलते मोगा के लोग काफी चिंतित हैं।
एक महिला की वीडियो सामने आने के बाद मोगा पुलिस ने जहां 2 महिलाओं समेत 3 विरुद्ध कल मामला दर्ज किया था, वहीं अब पुलिस के एक लंबा समय मुखबिर रहे उस प्रकाश सिंह के विरुद्ध भी मामला दर्ज कर लिया है, जो लंबे समय से थाना सिटी साऊथ में लगने वाले हर एस.एच.ओ. का खासमखास रहा है। इस मामले में किरनदीप कौर उर्फ किरना, जसवीर कौर जस्सी तथा बलजीत सिंह मिंटू विरुद्ध तो मामला दर्ज कर लिया गया था, लेकिन अब इसी मामले में ही पुलिस के मुखबिर रहे प्रकाश सिंह को भी नामजद कर दिया गया है। सहायक थानेदार सुखविन्द्र सिंह मान ने बताया कि प्रकाश सिंह को माननीय अदालत में पेश किया है तथा जहां उनको अदालत के आदेशानुसार जुडीशियल भेज दिया। सहायक थानेदार तरसेम सिंह ने बताया कि इसी मामले में ही कर्मजीत सिंह साहिल, सोना पत्नी पवन कुमार, जश्नप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह तथा कालू को भी नामजद किया गया है।