वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन गैस हुई लीक, कई कर्मचारी बेसुध, हालत नाजुक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 09:57 AM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): श्री दशमेश अकैडमी सड़क पर बने वाटर ट्रीटमैंट प्लांट में क्लोरीन गैस की अचानक लीकेज हो गई जिस कारण वहां काम करते दर्जन के करीब कर्मचारी इसकी चपेट में आकर बेसुध हो गए जिको तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वाटर ट्रीटमैंट प्लांट में जब गैस लीक हुई तो प्लांट पर काम करते आऊटसोर्स कर्मचारियों ने इस पर काबू पाने की कोशिश की। 

इस दौरान उक्त कर्मचारी इस गैस की चपेट में आकर बेसुध हो गए जिनमें गुरमुख सिंह कलौतां, बीरू, हरीश, मनजीत सिंह, कुमार, हरप्रीत सिंह, अवतार सिंह व अन्य शामिल हैं। उनको कार्यकारी इंजीनियर की तरफ से अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में दाखिल करवाए गए कर्मचारियों में से अवतार सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है, वहीं बाकियों को ऑक्सीजन पर रखा गया है। कार्यकारी इंजीनियर ने बताया कि वह कर्मचारियों की हर संभव मदद करेंगे और घटना की जांच करेंगे। 

Content Writer

Tania pathak