कर्मचारियों के हाथ-पांव बांध दिन में ही चोरो ने लूटा बैंक, करीब 10 लाख नकदी लेकर फरार

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 05:32 PM (IST)

अमृतसर /चेतनपुरा (निरवैर): गांव सोहियें कलां में इंडसइंड बैंक की ब्रांच को दोपहर डेढ़ बजे के करीब लुटेरों की तरफ से लूट लिया गया। बैंक मैनेजर करन शर्मा की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे जब वह और कर्मचारी लवप्रीत बैंक में काम कर रहे थे तो तीन हथियारबंद लुटेरे ब्रांच के अंदर दाख़िल हुए जबकि बैंक में काम करते दो ओर कर्मचारी फील्ड में गए हुए थे। लुटेरों की तरफ से आते ही उन्होंने उनकी गर्दन पर हथियार रख कर कर्मचारी लव की रस्सियों के साथ हाथ-पैर बांध कर कैश काउन्टर में से 1092200 रुपए की नकदी ले कर सफ़ेद रंग की क्रूजर कार में फरार हो गए। जाते समय वह बैंक का शट्टर आधा नीचे कर गए। उनमें से एक आदमी बाहर कार में बैठा रहा जो अंदर नहीं आया। 


उन्हेंने बताया कि साथ लगते शराब के ठेके के कर्मचारी ने लुटेरों के जाने के बाद शोर सुन अंदर आ कर उन की कुर्सियों के साथ बंधें हाथ-पांव को खोला। मौके पर यह भी देखने में आया है कि ब्रांच में न तो कोई सक्योरिटी गार्ड और न ही सीं.सी.टी.वी. कैमरे हैं। इस घटना की जानकारी मजीठा पुलिस को दे दी गई है।पुलिस की तरफ से तुरंत घटना स्थान पर पहुंच कर बारीकी के साथ जांच की जा रही है। पुलिस थाना मजीठा के एसएचओ कपिल शर्मा के साथ बात करने पर  बताया कि उन की तरफ से इस घटना के दोषियों को पकड़ने में किसी किस्म की देरी नहीं की जायेगी, दोषी बहुत जल्दी जेल में होंगे। 

Edited By

Tania pathak