तरुण चुघ ने GST दरें घटाने के फैसले का स्वागत किया

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 06:49 PM (IST)

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की दरें घटाने की घोषणा का आज स्वागत करते हुए इसे आम जनता को राहत पहुंचाने का सफल कदम बताया। 

चुघ ने कहा कि हवाई जहाज, महंगी विदेशी कारें, सिगरेट, मंहगी शराब व पांच सितारा होटलों में भोजन करने व रहने वाले ही उच्चतम 28 प्रतिशत स्लैब में आयेंगे। पहले 35 वस्तुएं 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में आती थी। उनमें से सीमेंट, 68 सेमी के बड़े टी.वी, आटोमोबाइल, आटो पार्टस, टायर समेत 22 से 25 वस्तुओं व सेवाओं पर जीएसटी दर 18 प्रतिशत हो जाएगी। भाजपा नेता ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को ‘संवेदनशील‘ सरकार बताते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में देश की जनता स्थिर, प्रगतिशील, गरीब हितैषी मोदी सरकार को पुन: भारी बहुमत से जिताएगी।  

Vaneet