CIA की कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय मूल्य की करोड़ों की हेरोइन सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 03:05 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): पंजाब के मुख्यमंत्री और डी.जी.पी. पंजाब के दिशा निर्देशों अनुसार जिला फिरोजपुर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने 2 नशा तस्करों को कार पर आते डेढ़ किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए एस.एस.पी. फिरोजपुर सौम्या मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए नशा तस्करों के खिलाफ थाना कुलगढ़ी में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और अदालत में पेश कर इनका पुलिस रिमांड लिया जाएगा और उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Weather: पंजाब के 17 जिलों में Alert, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

इस अवसर पर एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस जब डी.एस.पी. बलकार सिंह और सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए बस अड्डा गांव शेरखां के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली की हीरा सिंह पुत्र बलवंत सिंह वासी कमाला मिड्डू और अनमोल प्रीत सिंह उर्फ मौला वाशी गांव दूला सिंह वाला हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं जो आज भी पंजाब नंबर की स्विफ्ट पर जीरा की ओर से हेरोइन लेकर आ रहे हैं तो सी.आई.ए. पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत बस अड्डा शेरा खां के पास नाकाबंदी की गई। कार पर आते हुए नामजद व्यक्तियों को काबू करके जब तलाशी ली गई तो हीरा सिंह से एक किलो 450 ग्राम हेरोइन और अनमोल प्रीत सिंह से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । उन्होंने बताया कि यह हेरोइन कहां से लाई गई थी और आगे कहां सप्लाई की जानी थी इस बात की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila