CIA की नशे के खिलाफ कार्रवाई, हाथ लगी बड़ी कामयाबी
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 01:59 PM (IST)

पंजाब डेस्क: काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर को सीमा पार नशीले पदार्थों के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने अटारी के निकट एक खुफिया अभियान के तहत अटारी निवासी बलवीर सिंह को गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से 3 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। वहीं बता दें कि एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पीएस, एसएसओसी अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है। सह-आरोपी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार करने और पाकिस्तान स्थित तस्करों के पूरे नेटवर्क का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
गौरतलब है कि सी.एम. मान के सख्त आदेशों के तहत व पंजाब डी.जी.पी. के हिदायतों के अनुसार पंजाब पुलिस नशा गिरोहों को खत्म करने और पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डी.जी.पी.) गौरव यादव ने एक महत्वपूर्ण ऐलान करते हुए पुलिस अधिकारियों को राज्य को नशामुक्त करने के लिए 31 मई 2025 तक की डैडलाइन घोषित कर दी है। पंजाब सरकार की तरफ से नशों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत नशा तस्करों पर आए दिन पंजाब पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है और नशा तस्करों द्वारा काली कमाई से बनाई गई सम्पत्ति को सील करने के लिए बुल्डोजर चलाए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here