CIA स्टाफ के हाथ लगी बड़ी सफलता, ड्रग्स, हथियार व गाड़ियों सहित 10 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 03:51 PM (IST)

बटाला (बेरी): पुलिस जिला बटाला के सी.आई.ए. स्टाफ के हाथ लगी बड़ी सफलता का क्रैडिट उस समय पंजाब पुलिस के उच्चाधिकारियों ने उन्हें दिया, जब बटाला पुलिस लाइन में प्रैस कांफ्रेंस करने पहुंचे आई.जी बार्डर रेंज अमृतसर सुरिन्द्रपाल सिंह परमार एवं एस.एस.पी बटाला रछपाल सिंह की ओर से पुलिस लाइन बटाला में प्रैस कांफ्रेंस बुलाते हुए 3 खतरनाक गैंगों से पर्दा उठाते हुए मारू हथियारों, नशीले पदार्थ, गाड़ियों व अन्य समान सहित कुल 10 अपराधियों को सी.आई.ए. स्टाफ व विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने संबंधी अहम खुलासा किए जाने का मामला सामने आया।



इस सबंध में विस्तार सहित जानकारी देते हुए प्रैस कांफ्रेंस दौरान आई.जी परमार व एस.एस.पी रछपाल सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि सबसे पहले सी.आई.ए. स्टाफ बटाला के इंचार्ज एस.आई दलजीत सिंह पड्डा ने थाना डेरा बाबा नानक के अन्तर्गत आते काहलांवाली चौक से अपने पास अवैध हथियार रखकर घूमने वाले गैंग के तीन सदस्यों मलकीत सिंह उर्फ बग्गा पुत्र तरसेम सिंह निवासी खद्दर नाहरपुर, गुरविन्द्र सिंह उर्फ कवेरी पुत्र सुच्चा चंद निवासी सरजेचक्क, अजय मसीह उर्फ अजय पुत्र लियाकत मसीह निवासी लोपा पकीवां थाना कलानौर को मारू हथियारों सहित गिरफ्तार करते हुए इनसे दो पिस्तौल 30 बोर व 60 राउंड जिंदा बरामद किए हैं तथा इस सबंध में थाना डेरा बाबा नानक में आर्म एक्ट तहत मुकद्दमा नं.188 दर्ज करने के बाद इनसे और पूछताछ जा रही है।



प्रैस कांफ्रेंस के चलते आई.जी बार्डर रेंज व एस.एस.पी बटाला ने दूसरी सफलता प्राप्त सबंधी जानकारी देते हुए आगे बताया कि इसी तरह सी.आई.ए इंचार्ज दलजीत सिंह पड्डा के सहयोग से नारकोटिक सेल बटाला के इंचार्ज ए.एस.आई राजपाल सिंह द्वारा पुलिस पार्टी सहित बिना नम्बर के पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों तलविन्द्र सिंह उर्फ मिट्ठू पुत्र गुरवेल सिंह निवासी बुट्टर कलां एवं योगेश कुमार उर्फ गीशा पुत्र जगदीश मित्तल निवासी वार्ड नं.9 कादियां को 20 ग्राम हैरोइन, 1 पिस्तौल 32 बोर व 4 राऊंड जिंदा सहित गिरफ्तार किया है तथा इनके विरुद्ध कादियां थाने में आर्म व एन.डी.एस एक्ट तहत केस दर्ज करने के बाद इनसे और पूछताछ की गई तो कथित अभियुक्त तलविन्द्र सिंह के विरुद्ध दो और मुकद्दमे एक थाना कादियां व दूसरा थाना सेखवां में होना पाया गया।

आई.जी. सी.पी.एस परमार व एस.एस.पी रछपाल सिंह ने आगे बताया कि उधर, सी.आई.ए स्टाफ की मदद से रंगड़ नंगल थाने की पुलिस ने एक और अचीवमैंट करते हुए सुनसान रास्तों पर राहगीरों को लिफ्ट देकर उनके पास से नगदी व गहने लूटने की वारदातों को अंजाम देने वाले खतरनाक गैंग के 5 सदस्यों को अचल साहिब मेले दौरान से स्विफ्ट कार नं.पी.बी.31क्यू्.2045 सहित गिरफ्तार किया है जो कि मेलों व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आम लोगों की जेबें काटते हैं। आई.जी परमार ने और जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए गैंग के 5 सदस्यों की पहचान राज कुमार उर्फ बीरी पुत्र जगीर सिंह निवासी सुनाम जिला संगरूर, गुरमीत सिंह उर्फ मीत पुत्र काला सिंह निवासी हरिआयो जिला संगरूर, बलजीत सिंह उर्फ गोला पुत्र दारा सिंह निवासी गांव समुंदगढ़ जिला संगरूर, मनदीप सिंह पुत्र नछत्तर सिंह निवासी मुरादपुरा जिला पटियाला, हरजिन्द्र कौर उर्फ बिल्ली पत्नी हरभूल सिंह निवासी राम नगर संगरूर के रूप में हुई है। उक्त पुलिस उच्चाधिकारियों ने आगे बताया कि उक्त पकड़े गए व्यक्तियों के गैंग में महिलाएं भी शामिल हैं। आई.जी व एस.एस.पी ने और जानकारी देते हुए प्रैस कांफ्रेंस में यह भी खुलासा किया कि उक्त मामले सबंधी थाना रंगड़ नंगल में मुकद्दमा नं.178 दर्ज करने के बाद उक्त पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से 8 ग्राम हैरोइन, 500 नशीली गोलियां, 3 पिस्तौल देसी, 4 गाड़ियां जिनमें तीन स्विफ्ट व एक सिवफ्ट डिजायर शामिल हैं सहित दो जेब काटने वाले कट्टर बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त गिरोह के विरुद्ध जिला पटियाला, संगरूर व मोहाली के अलग-अलग थानों में चोरी व स्कैनिंग के करीब 31 केस दर्ज कर दिए हैं। जबकि इस गिरोह की मुख्य सरगना महिला प्यार कौर उर्फ प्यारो पत्नी लाभ निवासी समुंदगढ़ जिला सगरूर के विरुद्ध 15 मुकद्दमे दर्ज हैं जबकि महिला अभियुक्त जीतो पत्नी बुध सिंह निवासी सुनाम के विरुद्ध 10, हरजिन्द्र कौर उर्फ बिल्ली के विरुद्ध 2 एवं गुरमीत सिंह उर्फ मीत के विरुद्ध एक्साइज एक्ट तहत 4 मुकद्दमे दर्ज हैं।



आई.जी परमार व एस.एस.पी रछपाल सिंह ने बताया कि उक्त दर्ज मुकद्दमे में जिन महिलाओं को नामजद किया गया है, उनमें प्यार कौर उर्फ प्यारो पत्नी लाभ सिंह निवासी समुंदगढ़ जिला सगरूर, प्रीतो पत्नी सुरजीत सिंह पुत्र सज्जन सिंह निवासी सुनाम, नंदो निवासी देओगढ़ निकट पातड़ां जिला पटियाला, रानी निवासी धूरी जिला संगरूर, परमजीत कौर पत्नी काला निवासी मुरादपुर जिला पटियाला, मीत पत्नी चेतू निवासी धौबल खेरी थाना धूरी, गेजो पत्नी घोगा सिंह व जीतो पत्नी बुध सिंह निवासीयान सुनाम, पाला निवासी रोहटी निकट नाभा जिला पटियाला एवं पम्मी पत्नी तरखान माजर के नाम उल्लखेनीय है। आई.जी परमार व एस.एस.पी रछपाल सिंह अनुसार उक्त गिरोह के पकड़े गए 5 सदस्यों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है ताकि इनसे और भी खुलासे हो सकें। इस अवसर पर अन्य के अलावा एस.पी तेजबीर सिंह हुंदल, डी.एस.पी श्री हरगोबिदंपुर लखबीर सिंह सिद्धू, सी.आई.ए इंचार्ज एस.आई दलजीत सिंह पड्डा, एस.एच.ओ कादियां बलजिन्द्र सिंह, रीडर टू एस.एस.पी राजन कुमार भी मौजूद थे।

Mohit