दिवाली से पहले CIA स्टाफ की कार्रवाई, नकली शराब की पेटियां बरामद
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 01:17 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला की पुलिस ने इंचार्ज इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह बाजवा की अगुवाई में नकली शराब लाकर बेचने के एक मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रेड मारकर नकली शराब की 118 पेटियां बरामद की हैं। इस संबंध में एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कुल 4 व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के इरादे और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मनिन्द्र सिंह, मनबीर सिंह, सतनाम सिंह, उमेश कुमार और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
एस.एस.पी. ने बताया कि मनबीर सिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि सब-इंस्पैक्टर दविंदर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ सनौर रोड बाईपास पुल के पास मौजूद थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति नकली शराब तैयार कर उस पर जाली लेबल और सील लगाकर भारी मात्रा में तस्करी करते हैं, जिससे लोगों की सेहत को खतरा पहुंचता है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने पिंड सनौर खेतों के पास बने एक मकान में छापा मारकर 118 पेटियां नकली शराब बरामद कीं। एस.एस.पी. शर्मा ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी और इस मामले की आगे जांच जारी है। इस गिरोह के तार हरियाणा से भी जुड़े होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पटियाला पुलिस इस मामले की पूरी तह तक जाएगी। ये लोग आम जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रहे थे, इसलिए इनके खिलाफ इरादा-ए-कत्ल (हत्या के इरादे) का मामला दर्ज किया गया है ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here