कैप्टन सरकार का बड़ा फैसला, पंजाब में अभी नहीं खोले जाएंगे Cinema hall

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 10:16 AM (IST)

चंडीगढ़: देश के कई राज्यों में 7 महीनों बाद आज सिनेमा घर, थियेटर खुलने जा रहे हैं। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि फ़िलहाल पंजाब में सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स और मनोरंजक पार्क नहीं खोले जाएंगे।

इस संबंधित कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्विट करते जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि पंजाब में सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स और मनोरंजक पार्क नहीं खोले जाएंगे। हालांकि कोविड के सख़्त प्रोटोकॉल के साथ रामलीला की इजाज़त दी गई है। इस बाबत कोविड रिव्यू मीटिंग के बाद विस्तार में विवरण दिया जाएगा।
 

Vatika