Breaking:कंगना रनौत से बदसलूकी का मामला, CISF की महिला कर्मी के खिलाफ लिया ये Action

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 08:11 PM (IST)

चंडीगढ़:  हाल ही में हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद चुनी गई अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई, जहां सी.आई.एस.एफ की महिला कर्मी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना के थप्पड़ जड़ दिया। जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ कुलविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया गया है। महिला से सीआईएसएफ के सीनियरों ने पूछताछ भी की है। फिलहाल अभी महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

बता दें कि जब कंगना दिल्ली के लिए फ्लाइट लेने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थी, तब उनकी सी.आई.एस.एफ की महिला कर्मी से बहंस हो गई थी। बताया जा रहा है कि सी.आई.एस.एफ की महिला कर्मी, जिसका नाम कुलविंदर कौर है, ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह कंगना के किसान आंदोलन के पिछले बयान से काफी नाखुश थी। जो वीडियो सामने आया है उसमें सी.आई.एस.एफ. की महिला बोलती हुई नजर आई कि, कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन में महिलाएं 100-100 रुपये के लिए बैठती थीं। उसमें महिला कर्मी की मां भी शामिल थीं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News