भारत में रह रहे पाकिस्तानी बोले Thank You मोदी

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 01:31 PM (IST)

जालंधरःकेंद्र सरकार के प्रस्ताव पर मंगलवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 पारित हो गया।  नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौध, जैन, पारसी व ईसाई शरणार्थियों को 12 साल के बजाय 6 साल भारत में गुजारने पर नागरिकता मिल जाएगी।

वहीं इस बिल को लेकर जब जालंधर के बस्ती बावा खेल में रहते पाकिस्तान से आए परिवारों से बात की गई तो उन्होंने खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी  का धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि वह पिछले 20-25 सालों से पाकिस्तान के सियालकोट से आकर जालंधर में रहे रहे है। पर अभी तक वह अपनी नागरिकता के लिए अधिकारियों के पास धक्के खा रहे थे।

इस बिल के पास होने से उन्होंने राहत की सांस ली है। उन्होंने बताया कि नागरिकता न मिलने के कारण उनके परिवारिक सदस्यों को अकसर परेशानी का सामना करना पड़ता था। बच्चों को स्कूलों में दाखिला मिलने भी दिक्कतें आ रही थी। नागरिकता हासिल करने के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी है। प्रधानमंत्री मोदी के कारण  एक बार फिर उनके चेहरों पर खुशी आ गई है। 

swetha