City Bus को सड़कों पर लाने की कवायद शुरू, मीटिंग में होगा फैसला

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 01:00 PM (IST)

लुधियाना(हितेश) : वर्कशाप में खडी सिटी बसों को वापस सड़कों पर लाने के लिए एक बार फिर कवायद शुरू कर हुई है। इसके तहत कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल द्वारा बुधवार को मीटिंग बुलाई गई है। यहां बताना उचित होगा कि 2015 में सिटी बस सर्विस के संचालन की जिम्मेदारी लेने वाली कंपनी ने वर्कशाप में खडी बसों का कंट्रोल नहीं लिया था। 

उसके बाद से उन बसों को वापस सड़कों पर लाने के लिए मीटिंगों में चर्चा से ज्यादा कुछ नहीं हुआ। इसकी वजह से यह बसें वर्कशाप में खड़ी कंडम हो रही हैं। जो मुद्दा अकाली-भाजपा व कांग्रेस के बीच खींचतान की वजह की वजह बना हुआ है। इसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा रोडवेज व ट्रांसपोर्ट विभाग के अफसरों की कमेटी का गठन करके बसों की रिपेयर संबंधी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। बताया जाता है कि कमेटी ने बसों की अंदरूनी हालत बारे कंपनी से चैकिंग करवाने की सिफारिश की है। जिस संबंधी फैसला लेने के लिए कमिश्नर के अलावा डी. सी. व ए. सी. ए. गलाडा की मौजूदगी में होने वाली बोर्ड आफ डायरैक्टर की मीटिंग में प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

Content Writer

Vatika