अनूठा अभियान:सिटी पुलिस ने मिनी ट्रैक्टर पर सवार हो गलियों में चलाया सर्च ऑपरेशन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 05:58 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): कर्फ्यू के दौरान शहर के तंग गलियों में लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना की शिकायत मिलने पर थाना सिटी में तैनात एस.एच.ओ.इंस्पैक्टर गोबिन्द्र कुमार बंटी ने एक अनोखी मिसाल कायम की। आमतौर पर एस.एच.ओ. कर्फ्यू के दौरान अपनी गाड़ी में पुलिस के साथ हुटर बजाते हुए सडक़ों से गुजरने की परंपरा रही है। शहर के तंग गलियों में पुलिस की गाड़ी नहीं गुजर सकती है, ऐसे में रास्ता निकालते हुए एस.एच.ओ.इंस्पैक्टर गोबिन्द्र कुमार बंटी ने मिनी टै्रक्टर पर सवार हो खुद ड्राईविंग सीट पर बैठ दो पुलिस कर्मचारियों के कश्मीरी बाजार बाजार, प्रताप चौक, शीश महल बाजार जैसे गलियों से गुजरे। एस.एच.ओ.इंस्पैक्टर गोबिन्द्र कुमार के इस अनोखे अभियान की वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इसकी चर्चा जमकर हो रही है। रास्ते में गली से बाहर बेवजह घूम रहे लोगों को सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुए घरों के अंदर जाने को कहा वहीं दुकानदारों को शटर बंद करने के निर्देश दिए।

कर्फ्यू की उल्लंघना नहीं होगी बर्दाश्त
संपर्क करने पर एस.एच.ओ.इंस्पैक्टर गोबिन्द्र कुमार बंटी ने कहा कि शहर के भीतरी एरिया में कर्फ्यू के उल्लंघना करने के संबंधी शिकायतें मिलने पर आज शहर के तमाम तंग गलियों में सर्च ऑपरेशन चला। लोगों को सोशल डिस्टैंस बनाने के प्रति जागरुक किया। रास्ते में बेवजह घूमने निकले लोगों व कर्फ्यू के नियमों की उल्लंघना कर दुकान खोलने वाले दुकानदारों को कड़ा निर्देश देते हुए लाईसैंस शुदा किरियाना स्टोर को ऑनलाईन सामान भेजने के निर्देश दिए।

 

Edited By

Tania pathak