कार के नीचे कुचली महिला का मामला, पुलिस ने 4 के खिलाफ दर्ज किया मामला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 02:38 PM (IST)

गिद्दड़बाहा : गत 22 अप्रैल की रात गिद्दड़बाहा मलोट रोड पर स्थित मार्कफैड प्लांट के समीप अपने भाई को लड़ाई में दूसरे पक्ष से छुड़वाने के लिए पहुंची विवाहिता महिला को कार के नीचे देकर मारने के आरोप में थाना गिद्दड़बाहा पुलिस ने 4 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के पास दर्ज करवाए बयान में मृतक माला देवी की मां रेशमी देवी उर्फ मंगो ने बताया कि उसका एक लड़का अर्जुन और 5 लड़कियां हैं जबकि मृतक माला देवी सबसे बड़ी है जिसकी शादी करीब 17 वर्ष पहले सुनील कुमार निवासी गिद्दड़बाहा के साथ हुई थी। गत 22 अप्रैल की रात उसके लड़के अर्जुन का दीपू, रविंद्र, गगनदीप और काला के साथ झगड़ा हो गया जिस पर उसकी लड़की माला देवी और दोहजी सुविता मौके पर पहुंचे तो दीपू ने उसकी लड़की माला देवी और दोहती सुविता के  थप्पड़े मारे। इस दौरान लोगों का इकट्ठा होता देख उक्त चारों दीपू की कार सैंटरो (नंबर पीबी30आर9661) में बैठ गए जिसको दीपू चलाने लगा।

दीपू ने कार को तेज गति के साथ भगाते हुए उसकी लड़की माला से टकरा दिया जिससे माला जमीन पर गिर गई और दीपू ने कार को जमीन पर गिरी माला के ऊपर से निकालकर उसे कुचल दिया और मौके से फरार हो गए। जिस पर उसने गंभीर रूप से घायल माला को गिद्दड़बाहा के सिविल अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसको बठिंडा रेफर कर दिया परंतु सिविल अस्पताल बठिंडा में माला की मौत हो गई।

इस संबंधी एस.एच.ओ. गुरदीप सिंह ने बताया कि मृतक माला देवी की माता रेशमी देवी के बयानों पर मनदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र गुरबचन सिंह उर्फ बबली, गगन सिंह उर्फ गोरा पुत्र परमजीत सिंह, रविंदर सिंह पुत्र बलजिन्द्र सिंह और बलवीर सिंह उर्फ काला पुत्र बलवंत सारे निवासीयन मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक माला देवी का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव वारिसों को सौंप दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News