सिविल अस्पताल के डाक्टर ने पार की सभी हदें, मामला कर देगा हैरान

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 03:29 PM (IST)

जालंधर : सिविल अस्पताल जहां पहले से ही नर्सिंग स्टाफ कम होने के कारण उन पर दिन-रात मरीजों की सेवा का काम है और ऊपर से बार-बार नर्सिंग स्टाफ अस्पताल में और आने की बातें कहकर अधिकारी अपना-अपना पल्ला झाड़ लेते हैं, लेकिन दूसरी ओर नि:स्वार्थ भावना से सेवा करने वाले एक नर्सिंग स्टाफ से एक विवादित डाक्टर जिस पर अक्सर अच्छे तरीके से ड्यूटी न करने के आरोप लगते हैं, उसने बेशर्मी की हदें पार करके स्टाफ के साथ बदतमीजी की और अपने मोबाइल फोन से उसकी फोटो भी खींची है।

सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले ट्रामा वार्ड जहां उक्त डाक्टर की ड्यूटी थी। वार्ड में एक मरीज की मौत होने के बाद स्टाफ ने उक्त डाक्टर जोकि ट्रामा वार्ड में मौजूद नहीं थी, उसे बुलाया ताकि मरीज को मृत घोषित करे, लेकिन जैसे ही सुबह उक्त डाक्टर आया तो वह स्टाफ से विवाद करने लगा और बदतमीजी पर उतारु होकर झूठे आरोप लगाने लगा। डाक्टर ने यहां तक कह दिया कि स्टाफ अपना काम ठीक तरीके से नहीं करता और रात को सोता रहता है।

हालांकि बताया जा रहा है कि उक्त नर्सिंग स्टाफ ने मैडीकल सुपरिंटैंडैंट आफिस में इस बात की शिकायत भी की है। स्टाफ का कहना है कि सोमवार को वह दोबारा मैडीकल सुपरिंटैंडैंट आफिस जाएगी ताकि पता चल सके कि उसकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई है। इसी के चलते महानगर में सिविल अस्पताल में होने वाली घटनाओं के किस्से चर्चा का विषय बन रहे हैं। वही नर्सिंग स्टाफ यूनियन की प्रधान कांता का कहना है कि नर्सिंग स्टाफ पर झूठे आरोप सहन नहीं करेंगे। यदि नर्सिंग स्टाफ के साथ ऐसा हुआ है तो वह संघर्ष करेंगे।

महिलाओं का वॉशरूम इस्तेमाल करने पर हो चुकी है किरकरी

महिलाओं के वॉशरूम का इस्तेमाल करना सभ्य पुरूषों को शोभा नहीं देता, लेकिन उक्त चर्चित डाक्टर उल्टे-पुल्टे काम करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। कुछ महीने पहले एमरजैंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात उक्त डाक्टर ने रात 3 बजे एमरजैंसी से ट्रामा वार्ड पहुंचा, वहां ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ से विवाद कर उसे आप्ररेशन थियेटर का शौचालय (जिसे महिलाएं इस्तेमाल करती है) खुलवाने की जिद्द करने लगा। स्टाफ ने कहा कि आप एमरजैंसी वार्ड के शौचायलों को छोड़ यहां क्यो आए तो वह उल्टा विवाद करने लगा। बताया जा रहा है कि करीब आधा घण्टा शौचायल इस्तेमाल करने के बाद वह बाहर निकला और दोबारा आने की बात कहकर चला गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News