नहीं मिला 6 महीने से वेतन, इस दिन काम छोड़कर धरना देंगे सिविल अस्पताल के कर्मचारी

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2024 - 05:48 PM (IST)

मोगाः सिविल अस्पताल मोगा में मीटिंग के बाद क्लास फॉर गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन, सिविल अस्पताल मोगा के अध्यक्ष संगीत कुमार ने एक पंजाब केसरी से बातचीत करते हुए कहा कि सिविल अस्पताल मोगा के आउटसोर्स कर्मचारी पिछले 2 वर्षों से बहुत परेशान हैं। उनके मासिक वेतन के बिना काम करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बकाया वेतन की संख्या बढ़कर छह महीने हो गई है. कम वेतन पाने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों का जीवन गुजरा भी बहुत मुश्किल से होता था जब उन्हें वेतन मिलता था और अब जब इतने लंबे समय से वेतन की समस्या है तो इन कर्मचारियों के लिए घर पर रहना नामुमकिन हो गया है। जिससे सभी आउटसोर्स कर्मचारी मानसिक रूप से भी परेशान हैं।

यूनियन अध्यक्ष संगीत कुमार व सहयोगी एस.एम. ने 8 जनवरी को मोगा में बैठक कर वेतन की मांग की थी और एस.एम.ओ. साहब ने 15 जनवरी को वेतन भुगतान का आश्वासन दिया था, लेकिन वेतन का भुगतान नहीं किया गया। जिसके बाद विरोध स्वरूप यूनियन ने एक पत्र जारी कर ऐलान किया कि अगर कुल वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो 22 जनवरी को सभी कर्मचारी काम बंद कर विरोध में धरना देंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वास्थ्य प्रशासन सिविल अस्पताल मोगा की होगी। इस अवसर पर मलकीत सिंह, राजपाल सिंह, विक्रम कुमार, गुरुमीत सिंह फौजी, मनप्रीत कौर, नीटू रानी, ​​राधिका, संदीप कौर, हरप्रीत सिंह, सुनील कुमार, सोनू कटारिया, जगमीत सिंह व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

 

Content Editor

Neetu Bala