खूंखार कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे को नोचा

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 09:45 AM (IST)

खन्ना: प्रशासन की लापरवाही के किस्से रोजाना अखबारों में पढऩे के साथ-साथ शहर में देखने को मिलते हैं। जहां एक ओर आवारा पशुओं के हमले का शिकार रोजाना शहरवासी हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यह बेजुबान भी या तो मारे जा रहे हैं या तो सदा के लिए अंगहीन हो रहे हैं, जिसके लिए पूरी तरह से प्रशासन जिम्मेवार है। इतना कुछ होने के बाद भी शायद प्रशासन कुछ बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है ताकि मौके पर राजनीतिक रोटियां सेंकी जा सकें। 

इसी बीच आज फिर शहर में एक खूंखार कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे 4 साल के बच्चे को नोच डाला। मां ने पहले खुद प्रयास करते हुए अपने कलेजे के टुकड़े सतीम को कुत्ते के जबड़े से छुड़वाना चाहा लेकिन जब वह हिम्मत हार गई तो शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने कुत्ते से बच्चे को बचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बुरी तरह से घायल बच्चे को खन्ना के सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां टीके न होने पर गरीब परिवार पर और मुसीबत आन पड़ी। बच्चे को बाहर से इंजैक्शन लाने या निजी अस्पताल में इलाज करवाने को बोला गया। बच्चे की मां का कहना है कि इंजैक्शन न होने पर उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। 

Vatika