लुधियाना में BJP नेता और पुलिस में टकराव, कई भाजपाई हिरासत में

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 04:18 PM (IST)

लुधियाना(गुप्ता): पंजाब भाजपा की तरफ से आज लुधियाना के डी.सी. ऑफिस के बाहर कांग्रेस सांसद और सीनियर नेता रवनीत सिंह बिट्टू खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। इसी बीच पुलिस और भाजपा कार्यकत्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिसके बाद पुलिस करीब 40 लोगों को हिरासत में लेकर सराभा नगर थाने में ले गई।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने कैप्टन के इशारे पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों को उठाकर लोकतंत्र की हत्या की है। पुलिस ने जिला बीजेपी अध्यक्ष पुष्पिंद्र सिंगल , सैक्रेटरी कलाश चौधर सहित करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया है। 

क्या है मामला 
दरअसल कांग्रेस के सीनियर नेता और मैंबर पार्लियामेंट रवनीत बिट्टू की तरफ से एक बयान दिया गया था, जिसमें उन्होंने भाजपा पर लाशों का ढेर लगाने संबंधी जिक्र किया था। इस मामले पर भाजपा का कहना था कि रवनीत बिट्टू जानबूझ कर प्रदर्शनकारियों को भड़काने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। हालांकि बिट्टू ने कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा था। उनके कहने का मतलब था कि इस आंदोलन में अब तक 40 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है और सरकार और कितने लोगों की मौत होने के इंतजार में है।


 

Vatika