कैप्टन-बाजवा की जंग में कूदे सुखपाल खैहरा, दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 01:42 PM (IST)

बाबा बकाला साहिब (राकेश): कांग्रेस के सीनियर नेताओं के बीच चल रही जंग में अब पंजाब एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल खैहरा ने भी दस्तक दी है। खैहरा मुताबिक राज्यसभा मैंबर प्रताप सिंह बाजवा द्वारा शराब कांड के मुद्दे को लेकर सरकार की नाकामियां और मिलीभगत को जगज़ाहिर किए जाने से खफा होकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बाजवा को पहले से ही मिली हुई सुरक्षा को वापिस लेकर अपने राजनीतिक विरोधियों को बयानबाज़ी करने से रोकने के लिए अनोखा हथकंडा अपनाया है। 

उन्होंने कहा कि विपक्ष कांग्रेस के शराब माफिया के ख़िलाफ़ अपनी आवाज बुलंद कर रहा हैं, जो कैप्टन को पसंद नहीं है और कैप्टन नहीं चाहते कि वह अपने किसी मंत्री या विधायक की इस शराब कांड में शमूलियत से पर्दा उठा सकें। खैहरा ने कहा कि अब जब यह बात जगज़ाहिर हो चुकी है कि ऐसे कांड में कांग्रेसी विधायकों, पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के साथ ही पंजाब में शराब माफिया सक्रिय हुआ बैठा है लेकिन अब पंजाब पुलिस इन शराब कांड के असली मुलजिमों को पकड़ने की बजाय छोटे मज़दूरों पर झूठे मामले डाल कर और उन्हें नाजायज तौर पर फंसा कर साबित कर रही है कि वह इस शराब कांड के होने के बाद पूरी तरह सक्रिय हैं और उनके विरुद्ध फ़र्ज़ी मामले दर्ज करके खानापूर्ती कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News