हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर के बयान पर सांसद बिट्टू ने कसा तंज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 10:35 AM (IST)

लुधियाना(रिंकू): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से बीते दिनों एक चुनावी रैली के दौरान शिरोमणि अकाली दल (ब) और पार्टी के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर नशों के कारोबारियों को उत्साहित करने के आरोपों पर लुधियाना से कांग्रेस के लोक सभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर ने इस बयान के साथ सुखबीर बादल को भाजपा द्वारा यह आइना दिखाया है कि अकाली दल ही है जो पंजाब में नशों की समस्या को पैदा करने वाली पार्टी है।

रवनीत सिंह बिट्टू ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान की प्रशंसा करते कहा कि इसके साथ यह स्पष्ट हो चुका है कि पंजाब मे नशों का जाल बिछाने वाले अकाली दल और इसके नेता अब हरियाणा में भी नशों के बीज बीजने लगे हैं। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा के नशों के व्यापारी एम.एल.ए. को पार्टी में शामिल करके पार्टी और इसके नेताओं पर नशे को उत्साहित करने की पुष्टि की है। बिट्टू ने अकाली दल के नेताओं को नसीहत देते कहा कि वह पंजाब समेत हरियाणा में नशा या नशों के व्यापारियों को उत्साहित करना बंद करें और राज्यों के विकास में योगदान डालने के लिए आगे आएं।

Vatika