Jalandhar से बड़ी खबर, नशा तस्कर और पुलिस में टकराव
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 04:07 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जालंधर के स्पेशल सेल की टीम और नशा तस्कर के बीच टकराव होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कार में भाग रहे नशा तस्कर को पुलिस ने घेरकर गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक नशा तस्कर संदीप उर्फ गिन्नी निवासी जालंधर को गिरफ्तार कर लिया है। कार पर गोली चलने के निशान है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी अभी चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस उसे हिरासत में लेकर अगली पूछताछ कर रही है।