छात्रों के 2 गुट आपस में उलझे, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 11:05 AM (IST)

बठिंडा (विजय): स्थानीय काली माता के मंदिर के पास स्थित डी.एस.पी. के आफिस नजदीक कोतवाली पुलिस ने एक स्कूल के छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस द्वारा की गई मारपीट के बाद उक्त विद्यार्थी मौके से भाग निकले।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल छात्रों के 2 गुपों में स्कूल के नजदीक झगड़ा हो गया। वहां नजदीक ही तैनात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गुटों के छात्रों को काबू करना चाहा। पुलिस को देखकर छात्र मोटरसाइकिलों पर भाग खड़े हुए। गाड़ी से पीछा कर पुलिस ने कुछ ही दूरी पर 4-5 विद्यार्थियों को काबू कर लिया। इस उपरांत पुलिस ने दौड़ाकर उनकी जमकर धुनाई की। बाद में छात्र मौके से फरार हो गए। इस संबंधी कोतवाली इंचार्ज ने कहा कि वह डी.एस.पी. आफिस काम से आए थे। इस दौरान उन्हें छात्रों के झगड़े की सूचना मिली। उन्होंने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया व छात्रों को घर भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News