मामूली तकरार को लेकर किए फायर, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 11:43 AM (IST)

अमृतसर(अरुण/छीना): थाना बी-डिवीजन अधीन पड़ते क्षेत्र प्रीतम नगर 100 फूटी सड़क नजदीक बीती देर रात मामूली तकरार के चलते अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर आए हथियारबंद हमलावरों द्वारा गोलियां चलाई गईं। इस फायरिंग दौरान बेशक किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर नहीं, परन्तु गोलियां लगने साथ एक घर के सीशे चकनाचूर हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना बी-डिवीजन की पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

जांच अधिकारी ए.एस.आई. नरेन्द्र सिंह ने बताया कि यूथ डिवैल्पमैंट बोर्ड के मैंबर जसविन्द्र सिंह धुन्ना के लड़के की कोट आत्मा राम निवासी जसतेज सिंह के साथ मामूली तकरार हुई थी, जिसके बाद में जसतेज सिंह और उसके 10-15 अन्य साथियों द्वारा रात करीब 10:15 बजे जसविन्द्र सिंह धुन्ना के घर के बाहर गोलियां चलाईं गई, जो पास के घर के शीशे में लगने से शीशे चकनाचूर हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि प्रीतम नगर निवासी बिक्रमजोत की शिकायत पर कार्रवाई करते पुलिस द्वारा जसतेज सिंह और उसके 10 /15 अन्य अज्ञात साथियों विरुद्ध धारा 336-323, 148 -149 आई.पी.सी. और 25/27/54/59 असला एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी है। इस घटना संबंधी सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुई है।

क्या था मामला
पुलिस को दी शिकायत में प्रीतम नगर निवासी बिक्रमजोत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह ने बताया कि वह सुनार का काम करता है। बीती दोपहर वह अपने घर मौजूद था तो अचानक घर के बाहर रोले की आवाज सुनी बाहर जाकर देखा तो जसतेज सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी कोट आत्मा राम और उसका चाचा बिक्रमजीत सिंह निवासी प्रीतम नगर जो रिश्ते में उसका चचेरा भाई लगता है, के साथ गाली-गलौच कर रहा था। उसकी तरफ से झगड़ा छुड़ा घर भेज दिया। एक बार फिर जसतेज सिंह और उसके साथियों द्वारा 100 फूटी सड़क पर बिक्रमजीत का रास्ता रोक धमकाया गया। रात को जसतेज सिंह और उसके 10/15 अन्य साथी जो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिक्रमजीत के घर बाहर पहुंचे और हुल्लड़बाजी करने लग पड़े। एक नौजवान द्वारा चलाई गई जो पास के घर में लगे शीशे पर लगी। आरोपियों द्वारा घर के गेट पर दातर और बेसबैटों के साथ बार किए गए। पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते जसतेज सिंह और शेरू निवासी कोट आत्मा राम सहित अन्य अज्ञात हमलावरों विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।

Vatika