क्रिकेट खेल रहे युवकों को नसीहत देना पड़ा भारी, जमकर चले लात-घूंसे

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 06:11 PM (IST)

लुधियाना: जवाहर नगर कैंप के निकट मामूली सी बात को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- CM मान ने विधायकों के साथ की अहम मीटिंग, इस बात पर हुई चर्चा

जानकारी देते पीड़ित गुरनाम सिंह ने बताया कि गत दिवस वह अपने भतीजे के साथ बाजार से कुछ खरीदारी कर लौट रहा था। जवाहर नगर कैंप के निकट किक्रेट मैच खेल रहे युवकों की बॉल जोर से उसके भतीजे को लगी। जिससे उसके भतीजे को काफी पीड़ा हुई। उसने सही से किक्रेट खेलने की नसीहत दी तो सभी युवक आवेश में आकर उसे घूंसे मारने लगे और उसके साथ मारपीट करने लगे। वह किसी तरह भतीजे के साथ वहां से निकल गया परंतु कुछ देर बाद आरोपी अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंचे ओर दोबारा मारपीट शुरु कर दी। बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी के पेट में भी लातें मारी। 

यह भी पढ़ें- होली पर हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस अपनाएगी यह हथकंडा

पीड़ित गुरनाम सिंह निवासी लेबर कालोनी जवाहर नगर कैंप ने थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को शिकयत दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर संदीप लाडी, रोहित ध्रुव, राज भाटिया, सोनी, साहिल व अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।

Content Writer

Sunita sarangal