पंजाब में किसानों और पुलिस के बीच झड़प, गर्माया माहौल
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 06:27 PM (IST)
पंजाब डेस्क : बठिंडा में किसानों और पुलिस के बीच झड़प की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार रामपुरा फूल के गांव जियूंद में पुलिस और भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के सदस्यों के बीच टकराव हो गया। इस दौरान डी.एस.पी. राहुल भारद्वाज घायल हो गए हैं जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आपको बता दें कि गांव में पुलिस नक्शाबंदी करने आई थी। इस दौरान किसानों ने उनका जमकर विरोध किया और दोनों ओर से तनाव की स्थिती पैदा हो गई। मौके पर 4 जिलों की पुलिस मौजूद है। पुलिस के साथ प्रशासन की टीम जमीन का कब्जा लेने आई थी।
इस संबंध में जानकारी देते हए किसान नेता ने बताया कि खेतों की जमीन को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था। इस मामले में कोर्ट ने किसानों के खिलाफ फैसला सुनाया है। उनके आरोप हैं कि पंजाब सरकार कॉर्पोरेट घरानों के हित में काम कर रही है। उनका कहना है कि किसान इस जमीन पर पिछले 70-80 वर्ष से खेती कर रहे हैं। मैपिंग और मुरब्बा बंदी के जरिए किसानों की जमीन छीनने की साजिश रची जा रही है और जबरन नक्शा बनाने की कोशिश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here