सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए अब रेडियो के माध्यम से लगेंगी कक्षाएं

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 02:12 PM (IST)

पटियाला: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने लॉक डाउन को अब 1 मई तक कर दिया है, जिसके कारण स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई बहुत प्रभावित हो रही है  सरकार ने नुक्सान को कम करने के लिए रेडियो से भी कक्षाएं लगाने का फैसला किया गया है। आकाशवाणी पटियाला और स्कूल शिक्षा विभाग ने शनिवार से इसकी शुरुआत कर दी है। आज से हर रोज अलग-अलग कक्षाओं के लिए विशेष प्रोग्राम रेडियो क्लासरूम शुरू किया गया है।

यह रहेगा क्लास का शेड्यूल 
रेडियो क्लासरूम के अंतर्गत पहला पीरियड सुबह 11.30 से 12 बजे तक और दूसरा पीरियड दोपहर दो से 2.30 बजे तक लगेगा। शनिवार को 10वीं क्लास के लिए पंजाबी विषय और बाद दोपहर 2 बजे से सातवीं कक्षा के पंजाबी विषय का सिलेबस पढ़ाया जाएगा। इसे आकाशवाणी पटियाला के साथ प्रसार भारती के एप पर भी सुना जा सकता है। इस संबंधी शिक्षा विभाग ने पहली से बारहवीं तक अध्यापकों को पाठ्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए थे, ताकि हर दिन विभिन्न कक्षाओं के अलग-अलग विषयों का पाठ्यक्रम प्रसारित किया जा सके। आकाशवाणी पटियाला के स्टेशन डायरेक्टर अमरजीत सिंह वड़ैच ने बताया कि निजी और सरकारी स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी हैं, लेकिन कई बच्चे ऐसे भी हैं जो संसाधनों की कमी के कारण पढ़ाई करने में असमर्थ हैं, इसलिए रेडियो पर यह पहल की गई है। इस से उनकी पढाई भी प्रभावित नहीं होगी और आने वाली परीक्षा में भी उन्हें कठिनाई नहीं होगी। 

Author

Riya bawa