स्कॉलरशिप घोटाले में धर्मसोत को क्लीनचिट!

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 12:16 PM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): स्कॉलरशिप घोटाले को लेकर गठित जांच कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। बताया जा रहा है कि कमेटी ने मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को क्लीनचिट दे दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच में कोई घोटाला सामने नहीं आया है। हालांकि करीब 7 करोड़ रुपए की राशि आऊट ऑफ टर्न कुछ कालेजों में बांटी गई है लेकिन यह विभागीय स्तर के अधिकारियों का मसला है।

मंत्री ने महज रूटीन के तौर पर फाइलों में साइन किए लेकिन सीधे तौर पर उनका कोई लेना-देना नहीं है।सरकार ने हाल ही में स्कॉलरशिप घोटाले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था। वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी के.ए.पी. सिन्हा, जसपाल सिंह और विवेक प्रताप सिंह की अगुवाई में गठित इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी है। इससे पहले स्कॉलरशिप मामले में वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी कृपा शंकर सरोज ने एक रिपोर्ट के जरिए मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे। साथ ही, करीब 67 करोड़ रुपए के हेरफेर की बात कही थी। इस मामले को लेकर प्रदेशभर में खूब हंगामा हुआ। विपक्षी दलों ने मंत्री के इस्तीफे तक की मांग कर दी। इसके चलते सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया था।

Vatika