Ludhiana : नगर निगम मुलाजिमों की चैकिंग में खुली बंद स्ट्रीट लाइटों की पोल, होगी यह कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2024 - 09:16 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : नगर निगम द्वारा जिस कंपनी को स्ट्रीट लाइटों के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस की पोल नगर निगम मुलाजिमों की चेकिंग में खुल गई है। यह कार्रवाई कमिश्नर के आर्डर पर की गई है, जिनके द्वारा स्ट्रीट लाइटों के रियलिटी चेक के लिए चारों जोनों की बी एंड आर ब्रांच के स्टाफ को फील्ड में उतरने के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान बडी संख्या में स्ट्रीट लाइटें पाई गई, जिसे लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर कंपनी को जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
 
इस प्रोजेक्ट के तहत बिजली बचाने के लिए सोडियम की जगह एल ई डी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। जिस पर सारा खर्च कंपनी द्वारा ही किया गया है और इसकी भरपाई बिजली बिलों की सेविंग से की जाएगी। जहां तक स्ट्रीट लाइटों के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का सवाल है, उसमें एक तय समय के भीतर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की रिपेयर की जिम्मेदारी भी कंपनी की है।
 

Content Editor

Subhash Kapoor