टांडा उड़मुड़ के मुख्य बाज़ार में कपड़ों की दुकान को लगी आग, लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 09:04 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिन्दर पंडित): टांडा उड़मुड़ के मुख्य बाज़ार में एक  कपड़ों की दुकान को आग लग गई, जिससे लाखों के नुक्सान होने की सूचना है। गुरुवार सुबह करीब 5.15 बजे उड़मुड़ निवासी दुकानदार परमजीत सिंह सैर करते बाजार में से जा रहा था तो शिव शंकर क्लाथ हाऊस दुकान में से धुआं निकलता देख उसने शौर मचा दिया। आस-पड़ोस के लोगों ने इकट्ठे होकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

काफ़ी मेहनत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाकर दुकान के बड़े हिस्से को आग से बचा लिया ।  आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं दुकान मालिक नरेश कुमार पुत्र चिरंजी लाल निवासी धोबिघाट, होशियारपुर ने बताया कि आग लगने के कारण उन्हें लाखों रुपएका नुक्सान हुआ है। फ़िलहाल टांडा पुलिस के थानेदार गुरमीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

Vatika