श्री आनंदपुर साहिब के नजदीक फटा बादल, मची तबाही, जानें अब तक के हालात

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 04:13 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब (संधू): खालसा पंथ की जन्मभूमि श्री आनंदपुर साहिब के साथ लगते नमहोल पहाड़ी क्षेत्र के गुतराहन गांव में शनिवार तड़के बादल फटने से भारी नुकसान होने की खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में शनिवार सुबह यह बादल फटने की घटना हुई, जिसके कारण कई वाहन मलबे के नीचे दब गए और खेतों को भी काफी नुकसान पहुंचा।

इस आपदा के बारे में अधिकारियों ने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। बादल फटने की यह घटना नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के नमहोल इलाके के गुतराहन गांव में हुई। इस संबंध में एक गांववासी कश्मीर सिंह ने बताया कि पानी के कारण खेतीबाड़ी वाली जमीन पर भारी मलबा आ गया, जिससे काफी नुकसान हुआ है। बहकर आया पानी खेतों में फैल गया, मलबे के साथ बहता पानी खेतीबाड़ी जमीन को भी अपने साथ बहाकर ले गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News