दिन-दिहाड़े गोली मारकर किसान की हत्या करने वाले अज्ञात लुटेरों का मिला सुराग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 05:22 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा के नजदीकी गांव राजेआना रोड पर बीती 14 जून को दिन-दिहाड़े अज्ञात लूटेरों की तरफ से गोली मार कर किसान केवल सिंह की हत्या करने के मामले में मोगा पुलिस को उस समय पर अहम सुराग मिला जब पुलिस ने जांच करते हुए सी.सी.टी.वी कैमरा में कैद हुई लुटेरे की तस्वीर को देखा। इस संबंधी जानकारी देते डी.ऐस.पी.आई जंगजीत सिंह और डी.ऐस.पी. बाघापुराना जसबिन्दर सिंह ने बताया कि अज्ञात लुटेरों की तस्वीरें इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगालने पर प्राप्त हुई, जिनको सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इसके जरिए लोगों से सहयोग की मांग करते कथित दोषियों को काबू करवाने वालों को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा, जिनका नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।

गौरतलब है कि बीती 14 जून को दिन-दिहाड़े अज्ञात मोटर साइकिल सवार लुटेरे किसान केवल सिंह की मोटर पर काम करते प्रवासी मज़दूरों का थैला उठा कर ले गए थे, जिनका केवल सिंह ने एक प्रवासी मज़दूर के साथ पीछा कर उनको घेर लिया था। इतना ही नहीं उसके मोटरसाइकिल की चाबी भी निकाल ली थी। इसी दौरान एक लुटेरो ने केवल सिंह के सिर में गोली मार दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में बाघापुराना पुलिस की तरफ से अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। ज़िला पुलिस प्रमुख मोगा की तरफ से लुटेरों को काबू करने के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया था। सूत्रों के अनुसार लुटेरों के जल्द ही काबू आ जाने की संभावना है। 

Content Writer

Tania pathak