एक कार में 3 से अधिक लोग कर सकेंगे सफर, बस में बैठेंगी पूरी सवारियांः कैप्टन

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 09:41 PM (IST)

जालंधरः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज अपने प्रोग्राम के दौरान लोगों से कई मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने लोगों को और राहत देते हुए कहा कि एक कार में परिवार के 3 से अधिक लोग सफर कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब में सवारियों की पूरी क्षमता से बसें चलाने का भी भरोसा दिलाया है लेकिन इसके लिए हर सवारी को मास्क पहनना जरुरी होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में पूरी सवारियों से बसें चलाई जाएंगी लेकिन उनमें बैठने वाली हर सवारी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।    

इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के पंजाब में बढ़ रहे मामलों पर चिंता जताई और पंजाब वासियों से अपील की कि वह सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करें और मास्क लगाकर रखें। कैप्टन ने कहा कि अगर पंजाब के हालात और ज्यादा बिगड़ते हैं तो फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है। लोगों को अपील करते हुए कैप्टन ने कहा कि इन हालातों पर आप लोग ही काबू पा सकते हैं।


 

Mohit