मुख्यमंत्री ने ACP कोहली के पुत्र को सब-इंस्पैक्टर भर्ती करने की दी मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 09:55 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने ए.सी.पी. अनिल कोहली के छोटे पुत्र को पंजाब पुलिस में गैजुएशन की पढ़ाई करने के बाद सब इंसैक्टर भर्ती करने को मंजूरी दे दी है। कोहली का पिछले दिनों कोरोन वायरस के कारण देहांत हो गया था। पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता आज फ्रंट लाइन फील्ड में तैनात 687 अधिकारियों व जवानों के साथ वीडियो कांफ्रेंस करते हुए उक्त जानकारी दी। वीडियो कांफ्रेंस में 117 डी.एस.पी., 382 एस.एच.ओ. तथा ए.डी.जी.पी., आई.जी., एस.एस.पीज तथा एस.पी. रैंक के अधिकारियों ने भाग लिया।


डी.जी.पी. ने बताया कि ए.सी.पी. स्व. कोहली के पुत्र पारस ने पंजाब पुलिस में नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री से ग्रीन सिग्नल मिलते ही उसकी नियुक्ति को लेकर हस्ताक्षर कर दिए हैं परन्तु वह सब-इंस्पैक्ट के तौर पर उस समय नियुक्त होगा जब वह अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर लेगा। डी.जी.पी. ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार से कहा है कि मृतक पुलिस अधिकारी के परिवार को उसकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक पुरा वेतन पैंशन के रूप में दिया जाए। कल से कर्फ्यू में ढील की घोषणा पर डी.जी.पी. ने फोर्स से कहा कि वह अतिरिक्त मूवमैंट के लिए तैयार रहे।
 

Vatika