CM भगवंत मान ने पंजाब की अचानक इस मंडी का किया दौरा, जारी किए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 05:56 PM (IST)

चीमा मंडी : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए चीमा मंडी का अचानक दौरा किया। करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए तहसील परिसर में पहुंचे मुख्यमंत्री ने संतोष जताया। इसके बाद उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे ग्रामीण अस्पताल की बिल्डिंग का जायजा लिया और अस्पताल में चल रहे कार्यों की जानकारी दी। ड्यूटी पर मौजूद डॉ. को निहारिका गोयल से बात की।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि संत बाबा अतर सिंह जी की जन्मस्थली चीमा मंडी में उनकी याद में हर वर्ष 15, 16 व 17 मार्च को विशाल मेला लगता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर संगरूर को निर्देश दे दिए गए हैं ताकि मेले के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यह उनका अपना क्षेत्र है और उनका गांव यहां से मात्र तीन किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि यहां अस्पतालों की भारी कमी थी, लेकिन अब 30 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसके पूरा होने से क्षेत्र के गांवों को काफी लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इससे पहले यह अस्पताल केवल रेफर सेंटर बनकर रह गया था। अब इसके निर्माण से मरीजों का इलाज हो सकेगा, पूरी मशीनें उपलब्ध होंगी और सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल 30 जून तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चीमा मंडी में उप-तहसील परिसर के निर्माण से क्षेत्र के 15-20 गांवों को लाभ मिला है, क्योंकि यहां लोगों को 3-4 सुविधाओं के लिए जगह-जगह जाना पड़ता था और अब ये सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर संगरूर संदीप ऋषि, सीनियर आप नेता कुलदीप सिंह सिद्धू, नगर पंचायत चीमा के प्रधान बीरबल सिंह चीमा, उप प्रधान मनप्रीत सिंह मनी, लखविंदर लक्खी, गुरप्रीत सिंह, बहादुर सिंह चहल आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News